
योगी आदित्यनाथ के "बटेंगे तो कटेंगे" बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे का पलटवार, कहा- यही बांटने-काटने वाले
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के "बटेंगे तो कटेंगे" वाले बयान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पलटवार किया है।
खड़गे ने रांची में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में कोई मंत्री या मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने बटेंगे तो कटेंगे कहा है। किसको बोला है? बांटने वाले ही तुम हो और काटने वाले भी तुम हो और दूसरो को बोल रहे, बटेंगे तो कटेंगे। हुकुमत, पैसा, बुद्धि तुम्हारे पास। गरीबों को तुमने क्या दिया?"
बयान
आगे क्या बोले खड़गे?
खड़गे ने आगे कहा, "इनको (जनता को) गुलाम रखने का तुम्हारा (भाजपा) इरादा है। कोई गरीब मंदिर में आज भी नहीं जा सकता, कोई अछूत पानी नहीं पी सकता किसी के घर में, अच्छे स्कूल में नहीं जा सकता। ऐसी स्थिति है और ये ऊपर से बोलते हैं कि बटेंगे तो कटेंगे। ये भाजपा और RSS का एजेंडा है। इस एजेंडो को आपको तोड़ना है। जब तक आप नहीं तोड़ेंगे ये शोषण करते रहेंगे।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले खड़गे
Jharkhand: Congress President Mallikarjun Kharge reacts to UP CM Yogi Adityanath's statement 'Batenge to Katenge,' says, "Baatne waale bhi tum ho, kaatne waale bhi tum ho..." pic.twitter.com/0pKctQ9mqo
— IANS (@ians_india) November 5, 2024