
मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- हम व्यक्तिगत तौर पर अडाणी और मोदी के खिलाफ नहीं, नीतियों का विरोध
क्या है खबर?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कारोबारी गौतम अडाणी और टीवी न्यूज चैनलों के खिलाफ नहीं है।
कर्नाटक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "जो नेक काम करता है, उसको हम मदद करते हैं, लेकिन जो जनता का पैसा लूटता है, उसको हम कभी नहीं बख्शेंगे क्योंकि ये हमारे उसूलों का सवाल है। हमारे उसूल लोगों के हित में है। हम किसी के खिलाफ नहीं हैं।"
बयान
वे जिस राह पर चल रहे, उसके खिलाफ- खड़गे
खड़गे ने कहा, "हम व्यक्तिगत तौर पर मोदी के खिलाफ नहीं हैं। अडाणी के खिलाफ भी नहीं हैं और न ही 8-10 चैनलों और अखबारों के मालिक के खिलाफ हैं, लेकिन वो जिस राह पर चल रहे हैं, हम उसके खिलाफ हैं।"
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी लगभग हर जनसभा में कारोबारी गौतम अडाणी को निशाना बनाते हैं। राहुल उनकी प्रधानमंत्री मोदी के साथ नजदीकियों को लेकर सवाल उठाते रहते हैं।
ट्विटर पोस्ट
मल्लिकार्जुन खड़गे को सुनिए
जो नेक काम करता है, उसे हम समर्थन देते हैं।
— Congress (@INCIndia) February 20, 2024
लेकिन जो जनता का पैसा लूटता है, उसे हम कभी माफ नहीं करेंगे.. क्योंकि ये हमारे वसूलों का सवाल है।
हम व्यक्तिगत तौर पर मोदी, अडानी या टीवी चैनल के मालिकों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जिस रास्ते पर वो चल रहे हैं.. हम उसके खिलाफ हैं।
:… pic.twitter.com/aESDKMEjW8