मल्लिकार्जुन खड़गे ने कसा तंज, बोले- भाजपा सरकार से अनुरोध है ऑस्कर का श्रेय न ले
संसद में बजट सत्र के दौरान दक्षिण भारतीय फिल्म 'RRR' के गीत नाटू-नाटू और शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को ऑस्कर मिलने पर चर्चा की गई। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर तंज कसते हुए चुटकी ली। उन्होंने कहा, "हमें गर्व है, लेकिन मेरा एकमात्र अनुरोध यह है कि सत्ता पक्ष को श्रेय नहीं लेना चाहिए और 'हमने निर्देशित किया, हमने लिखा, मोदी जी ने निर्देशित किया' ऐसा नहीं कहना चाहिए।"
तंज पर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के लोग भी हंसे
खड़गे के तंज पर न केवल विपक्ष के सांसद बल्कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के साथ सत्ता पक्ष के लोग भी ठहाके लगाते हुए देखे गए। कांग्रेस द्वारा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में सदन के नेता पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव भी मुस्कुराते हुए नजर आए। बता दें कि भारतीय फिल्मों को ऑस्कर पुरस्कार मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी।