कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- भाजपा और RSS अंग्रेजों के एजेंट थे, ब्रिटिश की मदद की
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर अंग्रेजों का एजेंट होने का आरोप लगाया। पंजाब के समराला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, "ये भाजपा और RSS के लोग ब्रिटिश का काम करते थे और उनके एजेंट थे। भाजपा जो पहले जनसंघ थी, उनके लोगों ने साफ तौर पर कहा था कि जाओ ब्रिटिश की मदद करो और फौज में भर्ती हो जाओ।"
भारत छोड़ो आंदोलन में अंग्रेजों का साथ दिया- खड़गे
खड़गे ने आगे कहा, "जनसंघ के लोगों ने कहा था कि जहां भी तुमको ब्रिटिश सरकार में नौकरी मिले, उसमें काम करो। जब गांधी जी ने भारत छोड़ो आंदोलन शुरू किया तो इन्होंने उनकी भी मदद नहीं की। इन्होंने उल्टा अंग्रेजों का साथ दिया। क्या ऐसे लोग देशभक्त हो सकते हैं? ऐसे लोग क्या देश की रक्षा कर सकते हैं? ये रोज उठकर कांग्रेस और राहुल गांधी को गालियां देते हैं।"