राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने निर्मला सीतारमण को "माताजी" कहा, सभापति ने टोका
राज्यसभा में बुधवार को बजट पर चर्चा के दौरान उस समय ठहाके लगे, जब नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बातों-बातों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को "माताजी" बोल गए। खड़गे ने कहा, "यह बजट कुर्सी बचाने के लिए है। इसका INDIA गठबंधन की सभी पार्टियां विरोध करेंगी। किसी भी प्रदेश को कुछ नहीं मिला, यहां तक की कर्नाटक को भी कुछ नहीं दिया। मैं बोल देता हूं क्योंकि माताजी तो बोलने में एक्सपर्ट हैं।"
सभापति बोले- आपकी बेटी के बराबर हैं
खड़गे के बयान के बाद राज्यसभा में हंसी के ठहाके लग गए। तभी सभापति जगदीप धनखड़ ने उनको बीच में टोकते हुए कहा कि सीतारमण जी आपकी बेटी के बराबर हैं। इस बात पर वहां बैठे विदेश मंत्री एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण भी हंस पड़ीं। हालांकि, खड़गे अपनी बात रखकर आगे बढ़ गए। नेता प्रतिपक्ष के बाद सीतारमण जवाब देने के लिए उठी, तभी विपक्ष के सभी नेता विरोध करते और नारे लगाते हुए सदन के बाहर चले गए।