
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने निर्मला सीतारमण को "माताजी" कहा, सभापति ने टोका
क्या है खबर?
राज्यसभा में बुधवार को बजट पर चर्चा के दौरान उस समय ठहाके लगे, जब नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बातों-बातों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को "माताजी" बोल गए।
खड़गे ने कहा, "यह बजट कुर्सी बचाने के लिए है। इसका INDIA गठबंधन की सभी पार्टियां विरोध करेंगी। किसी भी प्रदेश को कुछ नहीं मिला, यहां तक की कर्नाटक को भी कुछ नहीं दिया। मैं बोल देता हूं क्योंकि माताजी तो बोलने में एक्सपर्ट हैं।"
चर्चा
सभापति बोले- आपकी बेटी के बराबर हैं
खड़गे के बयान के बाद राज्यसभा में हंसी के ठहाके लग गए। तभी सभापति जगदीप धनखड़ ने उनको बीच में टोकते हुए कहा कि सीतारमण जी आपकी बेटी के बराबर हैं।
इस बात पर वहां बैठे विदेश मंत्री एस जयशंकर और निर्मला सीतारमण भी हंस पड़ीं। हालांकि, खड़गे अपनी बात रखकर आगे बढ़ गए।
नेता प्रतिपक्ष के बाद सीतारमण जवाब देने के लिए उठी, तभी विपक्ष के सभी नेता विरोध करते और नारे लगाते हुए सदन के बाहर चले गए।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, राज्यसभा में क्या बोले नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
#WATCH | Before the Opposition walked out of Rajya Sabha over 'discriminatory' Budget, LoP Rajya Sabha Mallikarjun Kharge said, "...Yeh kursi bachane ke liye yeh sab hua hai...We will condemn it and protest against it. All INDIA alliance parties will protest...How will… pic.twitter.com/i00BsjXuhL
— ANI (@ANI) July 24, 2024