LOADING...
विपक्ष ने राज्यसभा सभापति पर लगाया प्रधानमंत्री को बचाने का आरोप, उपराष्ट्रपति ने दिया यह जवाब
राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभापति पर प्रधानमंत्री को बचाने का आरोप लगाया (तस्वीर: ट्विटर/@VPIndia)

विपक्ष ने राज्यसभा सभापति पर लगाया प्रधानमंत्री को बचाने का आरोप, उपराष्ट्रपति ने दिया यह जवाब

लेखन गजेंद्र
Aug 03, 2023
02:20 pm

क्या है खबर?

गुरुवार को भी राज्यसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर गतिरोध जारी रहा। इस दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने उपराष्ट्रपति और सभापति जगदीप धनखड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बचाने का आरोप लगाया। खड़गे ने कहा, "मणिपुर पर मैंने 8 बिंदुओं में बताया कि नियम 267 के तहत चर्चा क्यों होनी चाहिए। हमारा सुझाव है कि आप हमें चेंबर में बुलाएं। इस मसले पर समाधान होना चाहिए। आप बार-बार प्रधानमंत्री का बचाव क्यों कर रहे हैं?"

तकरार

धनखड़ बोले- मुझे प्रधानमंत्री का बचाव करने की जरूरत नहीं

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने खड़गे के आरोपों पर निराशा जताते हुए कहा, "मुझे प्रधानमंत्री का बचाव करने की जरूरत नहीं। मुझे किसी का बचाव करने की जरूरत नहीं। मुझे संविधान, आपके अधिकारों की रक्षा करने की जरूरत है। विपक्ष के नेता की ओर से ऐसी टिप्पणी बहुत अच्छी नहीं है।" बता दें, मणिपुर हिंसा को लेकर संसद में सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों का हंगामा बरकरार है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कार्यवाही में शामिल नहीं हुए।

ट्विटर पोस्ट

खड़गे ने लगाया सभापति पर आरोप