तमिलनाडु सरकार के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, उदयनिधि स्टालिन बने उपमुख्यमंत्री
तमिलनाडु सरकार के मंत्रिमंडल में शनिवार (28 सितंबर) को बड़ा फेरबदल किया गया है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है, जबकि सेंथिल बालाजी को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इनके अलावा भी मंत्रिमंडल में कई फेरबदल किए गए हैं। मुख्यमंत्री स्टालिन की सिफारिश को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है। ऐसे में नए मंत्री रविवार दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
इन्हें किया गया है मंत्रिमंडल में शामिल
मुख्यमंत्री स्टालिन ने अब अपने बेटे उदयनिधि और पार्टी नेता बालाजी के साथ डॉ गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और थिरु एसएम नासर को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। इसके अलावा, मुख्यमंत्री स्टालिन ने दूध और डेयरी विकास मंत्री टी मानो थंगराज, अल्पसंख्यक कल्याण और गैर-निवासी तमिल कल्याण मंत्री केएस मस्थान और पर्यटन मंत्री के रामचंद्रन को मंत्रिपरिषद से हटाने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने इस सिफारिश को भी मंजूरी दे दी है।
कौन हैं उदयनिधि स्टालिन?
उदयनिधि स्टालिन का जन्म 27 नवंबर, 1977 को हुआ था। राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले उदयनिधि स्टालिन को राजनीति विरासत में मिली थी। वह पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ नेता एम करुणानिधि के पोते हैं। उदयनिधि सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी करके चर्चाओं में आए थे। उन्होंने सनातन धर्म को कई सामाजिक बुराइयों के लिए जिम्मेदार ठहराया था और इसे समाज से खत्म किए जाने की भी मांग की थी। उनकी टिप्पणी पर देशभर में काफी बवाल हुआ था।