Page Loader
अविश्वास प्रस्ताव: महुआ मोइत्रा बोलीं- नफरत की जंग में सब्जियां हिंदू और बकरा मुसलमान हो गया
महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा

अविश्वास प्रस्ताव: महुआ मोइत्रा बोलीं- नफरत की जंग में सब्जियां हिंदू और बकरा मुसलमान हो गया

लेखन गजेंद्र
Aug 10, 2023
04:12 pm

क्या है खबर?

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्र को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "भारत ने आप पर विश्वास खो दिया। हरियाणा के 3 जिलों की 50 पंचायतों द्वारा मुस्लिम व्यापारियों को प्रवेश करने से मना करने का पत्र जारी करना हमें शर्म से भर देता है।" उन्होंने शायरी सुनाते हुए कहा, "नफरतों की जंग में देखो क्या हो गया, सब्जी हिंदू हुई और बकरा मुसलमान हो गया।"

निशाना

पहलवानों के खिलाफ FIR हमें शर्म से भर देती है- मोइत्रा

मोइत्रा ने कहा, "सबसे महान लोकतंत्र के प्रधानमंत्री का नई संसद के कक्ष में बहुमत के धार्मिक संतों के सामने झुकने का तमाशा हमें शर्म से भर देता है। चैंपियन पहलवानों के खिलाफ FIR हमें शर्म से भर देती है।" उन्होंने कहा, "हर कोई पूछता है मोदी नहीं तो कौन? मणिपुर पर कुछ न करने के बाद भारत कहेगा, मोदी को छोड़ कोई भी।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद न आने और मणिपुर न जाने पर भी सवाल उठाया।

ट्विटर पोस्ट

मोइत्रा ने प्रधानमंत्री के संसद न आने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया