
नरेंद्र मोदी की चुनौती पर संजय राउत का जवाब, बोले- मोदी ने बालासाहेब को धोखा दिया
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनौती पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत का बयान आया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बालासाहेब को धोखा देने वाला बताया।
राउत ने कहा, "पहले नरेंद्र मोदी और अमित शाह बालासाहेब की बहुत तारीफ करते थे, लेकिन इन्होंने बालासाहेब की शिवसेना से विश्वासघात किया। आपने पहले खरीदा और बाद में एकनाथ शिंदे को बेच दिया। आपको नाम लेने का कोई अधिकार नहीं। हमें पता है आप क्या हैं। शिंदे का शिवसेना से कोई संबंध नहीं।"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले संजय राउत
VIDEO | "Once upon a time, PM Modi and Amit Shah used to praise Balasaheb Thackeray a lot. But the same PM Modi and Amit Shah betrayed Balasaheb's Shiv Sena. You sold Balasaheb Thackeray's Shiv Sena to (Eknath) Shinde. You (PM Modi and Amit Shah) have no right to take the name… pic.twitter.com/aM9HW6LOmG
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2024
चुनौती
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या दी थी चुनौती?
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के नाशिक में उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा था, "मैं चुनौती देता हूं कि वो कांग्रेस के नेताओं से, युवराज (राहुल गांधी) के मुंह से बाला साहेब की, उनकी विचारधारा की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा करके दिखाए। मैं दिन गिनूंगा और महाविकास अघाड़ी से जवाब का इंतजार करूंगा। वो वीर सावरकर, बाला साहेब के तप की प्रशंसा करते हैं या नहीं करते हैं।"
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान है।