
महाराष्ट्र: रायगढ़ में उद्धव ठाकरे गुट की नेता का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और नेता सुरक्षित
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के रायगढ़ में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना नेता सुषमा अंधारे और पायलट सुरक्षित हैं।
हादसा उस समय हुआ, जब हेलीकॉप्टर अंधारे को एक जनसभा में ले जाने के लिए महाड आया था, लेकिन यहां पहुंचते ही हेलीकॉप्टर हवा में ही अनियंत्रित हो गया और जमीन पर गिर पड़ा।
हालांकि, पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। हादसे की जांच शुरू हो गई है।
ट्विटर पोस्ट
हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
Brown out that didn’t end well. Helicopter crash in Raigad. That looks like VT-MPU. Hope you’re safe @nitinwelde pic.twitter.com/7qs7yJg5b8
— sajan (@sajaniaf) May 3, 2024
हादसा
बारामती जा रही थीं सुषमा
लोकसभा चुनाव के कारण सुषमा अंधारे पूरे महाराष्ट्र में प्रचार कर रही हैं। वह शुक्रवार को बारामती जाने वाली थीं, लेकिन हेलीकॉप्टर में बैठने से पहले ही हादसा हो गया।
घटना के सामने आए वीडियो में हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त दिख रहा है। हालांकि, पायलट ने हेलीकॉप्टर से कूदकर खुद को बचाया।
हादसे के वीडियो में हेलीकॉप्टर उड़ता दिख रहा है और थोड़ी समय में अनियंत्रित हो जाता है। हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त होकर जमीन पर गिर जाता है।