महाराष्ट्र: मंदिर के बाहर सीढ़ियों पर लगाया राहुल गांधी का पोस्टर, पैर रखकर जा रहे लोग
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के एक इलाके से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अपमान से जुड़ी एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है।
वीडियो को पुणे में भाजपा प्रवक्ता एडवोकेट प्रदीप गावडे ने एक्स पर साझा किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक मंदिर के प्रवेश द्वार की सीढ़ियों पर राहुल गांधी का पोस्टर लगाया गया है।
पांवदान की जगह लगे पोस्टर पर लोग पैर रखकर मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं।
विवाद
भाजपा प्रवक्ता ने तारीफ की
वीडियो साझा करते हुए गावडे ने एक्स पर लिखा, 'महाराष्ट्र के किसी मंदिर में अच्छी पहल।'
राहुल की तस्वीर के साथ पोस्टर में मराठी में लिखा है, 'राहुल गांधी, जो कहते हैं कि हिंदु हिंसक हैं और वह मंदिर में लड़कियों को छेड़ने जाते हैं, वह इसी लायक हैं।'
वीडियो पुणे के पिंपरी गांव के मंदिर का बताया जा रहा है। यह विवाद राहुल के हाल में लोकसभा में दिए भाषण की प्रतिक्रिया के तौर पर बताई जा रही है।
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी को लेकर विवादित वीडियो
Good initiative by some temples in Maharashtra. pic.twitter.com/gzT3TegURg
— Adv. Pradip Gavade (@PradipGavade) July 8, 2024