महाराष्ट्र: NCP में शरद पवार के इस्तीफे से हलचल, राष्ट्रीय महासचिव समेत कई ने छोड़ा पद
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के इस्तीफा देने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक जितेंद्र आव्हाड सहित कई नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
पवार के इस्तीफा वापस न लेने पर आव्हाड ने कहा कि वह उनके बिना पद पर नहीं रहेंगे।
उन्होंने कहा, "मैंने राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दे दिया और शरद पवार को भेजा है। ठाणे NCP के सभी पदाधिकारियों ने भी अपने पद छोड़ दिए हैं।"
इस्तीफा
शरद के काफी करीबी माने जाते हैं जितेंद्र
जितेंद्र को शरद के काफी करीबी और भरोसेमंद नेताओं में माना जाता है। उनके रिश्ते सुप्रिया सुले से भी काफी अच्छे हैं। माना जा रहा है कि अजित पवार के पाले में दबाव के लिए दूसरे नेताओं ने इस्तीफे का दांव चला है।
वहीं बुधवार को मुंबई के यशवंत राव ऑडिटोरियम में NCP की बैठक चल रही है। इसमें शरद के साथ वार्ता के लिए सुप्रिया सुले, अजित, प्रफुल्ल पटेल जैसे नेता मौजूद हैं।
विचार
शरद पवार ने विचार के लिए मांगा है समय
बता दें कि एक कार्यक्रम में NCP प्रमुख पवार ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। इसके बाद कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया।
इससे पहले पार्टी नेता अजित पवार ने किसी का इस्तीफा मंजूर न करने की बात कही थी। इसके बावजूद लोग इस्तीफा दे रहे हैं।
अजित ने कार्यकर्ताओं को बताया था कि शरद पवार ने इस्तीफे पर विचार के लिए 2 से 3 दिन का समय मांगा है।