
महाराष्ट्र: नागपुर के कांग्रेस उम्मीदवार ने भाजपा कार्यालय में घुसकर मांगा वोट, लगाया सबको गले
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष बचे हैं और प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। इस बीच नागपुर से सामने आए एक वीडियो से सबको हैरानी हो रही है।
नागपुर में सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार बंटी शेल्के भाजपा कार्यालय में घुसकर वोट मांगते दिख रहे हैं। यह वीडियो खुद बंटी ने भी साझा किया है।
वह वीडियो में भाजपा कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाते और गले लगते दिख रहे हैं।
चुनाव
नागपुर में बंटी शेल्के और भाजपा के प्रवीण दटके के बीच सीधा मुकाबला
नागपुर में कांग्रेस उम्मीदवार बंटी शेल्के और भाजपा के प्रवीण दटके के बीच सीधा मुकाबला है। बंटी दटके के कार्यालय में ही प्रचार के लिए पहुंचे थे।
वीडियो साझा कर बंटी ने एक्स पर लिखा, 'मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विचारों से है। चाहे मध्य नागपुर हो या पूरे नागपुर शहर का कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति या धर्म से हो, हर व्यक्ति मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मेरा संकल्प है कि आपकी सेवा करूं।'
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस उम्मीदवार ने साझा किया वीडियो
मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विचारों से है। चाहे मध्य नागपुर हो या पूरे नागपुर शहर का कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी पार्टी, जाति या धर्म से हो, हर व्यक्ति मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मेरा संकल्प है कि हर नागरिक के लिए हर समय हाज़िर रहूँ और आपकी सेवा करूँ।#AapkaApna_Bunty pic.twitter.com/OMS5pIWs59
— Bunty Shelke (@Buntyshelke_inc) November 11, 2024