महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र सांसद सुरेश धानोरकर का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
महाराष्ट्र से कांग्रेस के एकमात्र लोकसभा सांसद सुरेश नारायण धानोरकर उर्फ बालूभाऊ (48) का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। धानोरकर चंद्रपुर से सांसद थे। उनके पिता नारायण धानोरकर (80) का लंबी बीमारी के बाद शनिवार शाम नागपुर में निधन हुआ था। सांसद रविवार को पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे। धानोरकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर शोक जताया।
धानोरकर को गरीबों को सशक्त बनाने के लिए याद किया जाएगा- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'बालूभाऊ धानोरकर को सेवा और गरीबों को सशक्त बनाने में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं।' धानोरकर ने शिवसेना से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी और 2014 में महाराष्ट्र में विधानसभा जीता था। वह चंद्रपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, जो भाजपा के हंसराज अहीर का गढ़ माना जाता है, इसलिए धानोरकर कांग्रेस में आ गए और अहीर को उनके गढ़ में हराया।