महाराष्ट्र चुनाव: MVA में हुआ सीटों का बंटवारा, कांग्रेस, शिवसेना और NCP को मिली 85-85 सीटें
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर चल रही चर्चा बुधवार को सफल हो गई है। सीट बंटवारे के तहत, कांग्रेस, शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना (UBT) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। इसी तरह शेष 18 सीटों के लिए समाजवादी पार्टी सहित गठबंधन के अन्य दलों के साथ बातचीत की जाएगी। उसके बाद उन पर फैसला होगा।
यहां देखें सीट बंटवारे की घोषणा
कई घंटों की बैठक के बाद बनी सहमति
MVA के घटक दलों की मंगलवार को कई घंटों तक चली बैठक में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई थी। उसके बाद गठबंधन ने बुधवार शाम को इसका ऐलान कर दिया। हालांकि, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत के एक बयान ने पेंच फंसा दिया है। सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि नंबर बदल भी सकते हैं, क्योंकि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा, इस पर चर्चा होनी बाकी है। ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी है।
सीट बंटवारे पर किसने क्या कहा?
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "हमने तय किया है कि कांग्रेस, NCP (शरद गुट) और शिवसेना (UBT) 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बाकी 18 सीटों पर हम समाजवादी पार्टी सहित अन्य दलों से बात करेंगे। शेष 33 सीटों पर 3 दलों के बीच अभी चर्चा होनी है।" शिवसेना सांसद अनिल देसाई ने कहा, "अभी फॉर्म भरने की तैयारी करनी है। कुछ सीटें छोटे मित्र पक्षों को बातचीत करके दी जाएगी। बची हुई सीटों को आपस में बांटे लेंगे।"
उद्धव गुट ने जारी की 65 उम्मीदवारों की पहली सूची
सीट बंटवारे के बाद शिवसेना (UBT) ने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनाव लड़ेंगे। वरुण देसाई को बांद्रा ईस्ट से टिकट दिया गया है। ठाणे से राजन विचारे को टिकट मिला है, जबकि कोपरी पाचपखाडी सीट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सामने केदार दिघे को उतारा गया है। बता दें कि केदार, शिंदे के गुरु आनंद दिघे के भतीजे हैं। अभी कांग्रेस और NCP की सूची आना बाकी है।
यहां देखें उम्मीदवारों की सूची
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर होगी। इसी तरह उम्मीदवार 4 नवंबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी और फिर 20 नवंबर (बुधवार) को मतदान होगा। राज्य के मतों की गणना 23 नवंबर को झारखंड के साथ ही होगी।