
एकनाथ शिंदे ने शपथ के सवाल पर कहा- शाम तक रुको; अजित पवार ने चुटकी ली
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।
इसको लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने एकनाथ शिंदे से शपथ ग्रहण को लेकर सवाल पूछा तो उनके जवाब से पूरा हॉल ठहाकों से गूंज गया।
दरअसल, पत्रकार ने पूछा कि क्या फडणवीस के साथ शिंदे और अजित पवार भी गुरुवार को उपमुख्यमंत्री की शपथ लेंगे?
इस पर शिंदे बोले, "अभी रुको थोड़ा, शाम तक रुको, कल शपथ है।"
चुटकी
अजित पवार ने ली चुटकी
शिंदे के जवाब पर अजित पवार ने चुटकी लेते हुए कहा, "शाम तक उनका (शिंदे) समझ में आएगा, मैं तो लेने वाला हूं।"
इस पर जोरदार ठहाके लगे।
तभी शिंदे ने हंसते हुए पलटवार करते हुए कहा, "दादा (अजित पवार) को अनुभव है, सुबह भी लेने का और शाम को भी लेना का।"
इस जवाब पर सभी हंस पड़े।
बता दें कि अजित पवार 13 साल में 5वीं बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
ट्विटर पोस्ट
महायुति में मजाक का पल
Hilarious moment during the Mahayuti PC!🤣🤣🤣
— Tejas Mehta (@itejasmehta) December 4, 2024
Reporter asked Eknath Shinde if he and Ajit Pawar would also be sworn in tomorrow along with Devendra Fadnavis.
Shinde & Pawar both replied.
Now listen in 🤣 pic.twitter.com/ulBj2ZuouI