महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस के पास है करोड़ों रुपये की संपत्ति, जानिए कहां-कहां किया निवेश
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस दूसरी बार राज्य की सत्ता संभालने जा रहे हैं। ऐसे में उनकी संपत्ति को लेकर लोगों के मन में जिज्ञासा है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता फडणवीस ने अपनी और पत्नी अमृता फडणवीस की संपत्ति की घोषणा चुनावी हलफनामे में की है। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में फडणवीस ने अपनी कुल संपत्ति 5.2 करोड़ रुपये और पत्नी की कुल संपत्ति 7.9 करोड़ रुपये बताई है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहां-कहां किया निवेश?
फडणवीस ने हलफनामे में बताया कि उनकी 5.2 करोड़ रुपये की संपत्ति में 56 लाख चल और 4.6 करोड़ रुपये अचल संपत्ति है। वित्त वर्ष 2023-24 में उनकी सालाना कमाई 38.7 लाख रुपये, जबकि 2022-23 में 38.6 लाख रुपये थी। उनके पास 23,500 रुपये नकद, 2.3 लाख रुपये बैंक खाते में, 32 लाख के गहने, 1.7 लाख रुपये PPF में और 3 लाख रुपये की पॉलिसी है। नागपुर में 3.5 करोड़ और 47 लाख रुपये के 2 भूखंड हैं।
पत्नी अमृता ने कहां-कहां किया निवेश?
फडणवीस की पत्नी अमृता ने वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 79.30 लाख रुपये की कमाई की है। इससे पहले वित्त वर्ष में उनकी सलाना कमाई 92.48 लाख और इससे पहले 1.84 करोड़ रुपये थी। अमृता के पास 10,000 रुपये नकद, म्यूचुअल फंड में 5.6 करोड़ रुपये का निवेश और 65 लाख रुपये के सोने के गहने हैं। उनके नाम पर कोई कार नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस पर 62 लाख रुपये की देनदारी है।