
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे के बैग की जांच होने पर भड़का विवाद, जानिए किसने क्या कहा
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत प्रचार के लिए यवतमाल पहुंचे शिवसेना (UTB) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामान की नियमित जांच की गई।
इस घटना को लेकर विवाद उस समय बढ़ गया, जब शिवसेना (UTB) और शिवसेना (शिंदे गुट) के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।
शिवसेना (UTB) नेता संजय राउत ने मामले पर विरोध जताने पर शिंदे गुट के नेता कृष्ण हेगड़े ने प्रतिक्रिया दे दी।
ऐसे में आइए जानते हैं किसने क्या कहा।
प्रकरण
क्या है सामान की जांच की पूरा मामला?
दरअसल, उद्धव के सोमवार को चुनावी सभा के लिए यवतमान पहुंचने पर अधिकारियों द्वारा उनके हेलीकॉप्टर सहित अन्य सामान की जांच की जाती है।
इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में उद्धव सामान की जांच करने के दौरान कहते हैं, "मैं तुम्हें नहीं रोकूंगा। तुम अपनी जिम्मेदारी निभाओ, मैं अपनी निभा रहा हूं, लेकिन क्या आपने नरेंद्र मोदी, अमित शाह या देवेंद्र फडणवीस की तलाशी ली?" इस पर अधिकारी मना कर देता है।
जवाब
अधिकारी ने उद्धव को क्या दिया जवाब?
वीडियो में उद्धव के सवाल पर अधिकारी कहता है, "इन नेताओं ने अभी तक इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार नहीं किया है।"
इस पर उद्धव कहते हैं, "जब ये नेता चुनाव प्रचार करने आए तो वे उनके बैग की भी जांच करें तथा तलाशी का वीडियो उन्हें भी भेजें।"
इसके बाद अधिकारी कोई जवाब नहीं देता है और उद्धव के एक भूरे रंग के बैग और एक नीले रंग के आइसबॉक्स की जांच में जुट जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें घटन का वीडियो
डॉ. बाबासाहेबांनी लिहिलेल्या संविधानात सगळ्यांना समान न्याय हे आम्ही मानतोच.पण यंत्रणांना हाताशी धरुन लोकशाहीला पायदळी तुडवून हुकुमत गाजविणाऱ्या दिल्लीश्वरांनी मात्र त्या संविधानाचा सगळ्याच पातळ्यांवर अवमान करायचा ठरवलं आहे.
— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) November 11, 2024
आज उद्धवसाहेबांच्या सामानाची वणी येथे काही… pic.twitter.com/XyM53sKOsy
सवाल
राउत ने किया तीखा सवाल
इस मामले में आज सुबह राउत ने कहा, "हमारा सामान, हेलीकॉप्टर, निजी जेट, कारें, सब कुछ चेक किया जाता है। वे हमारे घरों की भी तलाशी लेते हैं, लेकिन अगर यह निष्पक्ष तरीके से किया जाए तो हमें कोई समस्या नहीं है।"
उन्होंने कहा, "क्या मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री फडणवीस, अजित पवार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टरों और कारों की भी जांच की जाती है? क्या उनके बैग में केवल कपड़े हैं?
जानकारी
राउत ने लगाया नकदी के आदान-प्रदान का आरोप
राउत ने कहा, "जहां एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस चुनाव लड़ रहे हैं, वहां 25 करोड़ रुपये पहले ही पहुंचाए जा चुके हैं। क्या (चुनाव) पर्यवेक्षक महाराष्ट्र में हो रहे धन वितरण को नहीं देख पा रहे हैं?"
प्रतिक्रिया
राउत को है बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत- हेगड़े
राउत की प्रतिक्रिया पर शिंदे गुट ने भी तत्काल पलटवार कर विवाद को हवा दे दी।
पार्टी प्रवक्ता कृष्ण हेगड़े ने कहा, "राउत को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत है। मुख्यमंत्री शिंदे के बैग की भी जांच की गई थी। अप्रैल-जून के आम चुनाव के लिए नासिक में प्रचार के दौरान यह जांच की गई थी, लेकिन शिंदे ने कोई हंगामा नहीं किया। अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है तो फिर विरोध क्यों?"
चुनाव
महाराष्ट्र में कब है चुनाव?
महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। राज्य में 9.63 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिलाएं हैं।
मतदान के लिए कुल 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। महाराष्ट्र में फिलहाल महायुति गठबंधन की सरकार है और एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री हैं।
महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को झारखंड और दूसरे राज्यों के उपचुनावों के साथ ही जारी किए जाएंगे।