
महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक पहलगाम हमले पर बोले- क्या आतंकियों को धर्म पूछने का समय है?
क्या है खबर?
महाराष्ट्र से कांग्रेस के विधायक विजय वडेट्टीवार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सरकार के दावों पर सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से कहा, "सरकार को पहलगाम आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वे (सरकार) कह रहे हैं कि आतंकवादियों ने लोगों से (उनके धर्म के बारे में) पूछकर उनकी हत्या की। क्या आतंकवादियों के पास यह सब करने का समय है?"
उन्होंने कहा कि कुछ लोग बता रहे हैं कि ऐसा नहीं हुआ।
बयान
भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया
विधायक विजय ने कहा कि सरकार को अपनी नाकामी नहीं छुपाना चाहिए और बताना चाहिए कि 200 किलोमीटर आतंकी अंदर कैसे आये।
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की कोई जाति या धर्म नहीं होता, जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें पकड़ो और कार्रवाई करो। यह देश की भावना है।
कांग्रेस विधायक के इस बयान पर भाजपा हमलावर है। पार्टी के नेताओं ने इस बयान की आलोचना की है और पूछा कि क्या पीड़ित झूठ बोल रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
कांग्रेस विधायक का बयान
महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार का शर्मनाक बयान, कहा-
— Abhay Pratap Singh (बहुत सरल हूं) (@IAbhay_Pratap) April 28, 2025
- पहलगाम के आतंकियों के पास इतना समय नहीं था कि धर्म पूछते
जबकि सच ये है कि महाराष्ट्र के ही अतुल मोने और उनके रिश्तेदार हेमंत जोशी और संजय लेले की इस्लामिक आतंकियों ने धर्म पूछकर हत्या की
अतुल मोने की पत्नी… pic.twitter.com/Y3i2pKwG8n