महाराष्ट्र में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दिया, सरपंच हत्याकांड के आरोपी से जुड़ा नाम
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में शामिल धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री फडणवीस ने दी।
मुंडे के निजी सहायक प्रशांत जोशी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के नेता का इस्तीफा सौंपा।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने मीडिया को बताया कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और आगे की कार्यवाही के लिए राज्यपाल के पास भेजा है।
इस्तीफा
क्यों दिया मुंडे ने इस्तीफा?
महाराष्ट्र सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री का पद संभाल रहे मुंडे पर सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में शामिल आरोपी वाल्मीक कराड के साथ संबंध रखने का आरोप है।
हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) ने कराड को हत्या का मास्टरमाइंड बताया है। आरोप है कराड मुंडे का करीबी सहयोगी है।
मामला बढ़ने पर फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा मांगा था। मुंडे ने इस्तीफा देने से पहले पवार से बातचीत की थी।
हत्याकांड
क्या है सरपंच हत्याकांड मामला?
पिछले साल 9 दिसंबर को महाराष्ट्र में बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख की जबरन वसूली का विरोध करने पर हत्या कर दी गई थी, जिससे सियासी बवाल खड़ा हो गया।
पुलिस ने 31 दिसंबर को कराड समेत उसके 6 गुर्गों को महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) के तहत गिरफ्तार किया, एक फरार है।
मामले में SIT ने फरवरी 2025 में बीड जिले की एक कोर्ट में 1,200 से अधिक पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया था।