
महाराष्ट्र: भाजपा विधायक नीतेश राणे बोले- वोट नहीं मिला तो सरपंच पैसा मांगने न आएं
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कनकवली क्षेत्र से भाजपा के विधायक नीतेश राणे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वोट के लिए धमकी देते नजर आ रहे हैं।
आज तक के मुताबिक, राणे ने एक बैठक के दौरान मराठी में कहा, "मैं सरपंच और उनके कार्यकर्ताओं को बताना चाहता हूं कि चुनाव क्षेत्र में अपने लोग लगाने हैं। तुम्हें अभी जितने वोट मिले हैं, मुझे उससे ज्यादा वोट चाहिए। उससे एक भी प्रतिशत कम वोट नहीं चलेगा।"
बयान
आगे क्या बोले राणे?
राणे ने आगे कहा, "सबका हिसाब लेकर बैठने वाला हूं 4 जून को क्योंकि उसके बाद आपको आना है विधायक निधि लेने के लिए। अगर 4 जून को मेरे हिसाब से रिजल्ट नहीं आया और अगर आपको मुझसे पैसे नहीं मिले तो शिकायत करने के लिए नहीं आना।"
यह राणे का यह भाषण कनकवली में भाजपा कैडर संवाद बैठक का बताया जा रहा है। उनके इस बयान के बाद महाराष्ट्र में विवाद खड़ा हो गया है।
चुनाव
नारायण राणे के बेटे हैं नीतेश राणे
विधायक नीतेश राणे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे हैं। नारायण राणे को अभी तक टिकट नहीं मिला है, लेकिन उनको सिंधुदुर्ग से उतारे जाने की संभावना है।
इस सीट पर टिकट घोषित होने से पहले ही उनके बेटे नीतेश ने जोर आजमाइश शुरू कर दी है। महाराष्ट्र की महायुति गठबंधन ने सिंधुदुर्ग समेत नासिक, कल्याण और ठाणे में भी उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में 5 चरण में लोकसभा चुनाव होगा।