महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: राज ठाकरे के बेटे अमित हारे, तीसरे स्थान पर रहे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 में माहिम विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में देखने को मिला।
यहां उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे की शिवसेना के अलावा राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे भी किस्मत आजमा रहे थे। हालांकि, उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा है और वे तीसरे नंबर पर रहे।
उद्धव ठाकरे गुट के महेश बलिराम सावंत ने करीबी मुकाबले में यहां से जीत दर्ज की है।
चुनाव परिणाम
पहली बार चुनाव में उतरे हैं अमित ठाकरे
बालासाहेब ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे के बेटे अमित पहली बार मुंबई की माहिम सीट से चुनाव में उतरे थे। हालांकि, पहले ही चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है।
माहिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस और शिवसेना के अलावा MNS के उम्मीदवार भी चुनाव जीत चुके हैं। यहां पिछली बार शिवसेना के सवरणकर चुनाव जीते थे, जो बाद में शिंदे गुट में शामिल हो गए।
इस सीट पर कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला रहा।
इतिहास
माहिम सीट पर शिवसेना का दबदबा
माहिम सीट पर वैसे तो कई पार्टियों ने चुनाव जीते हैं, लेकिन शिवसेना ने सबसे अधिक 6 बार चुनाव जीता है। शिवसेना के कद्दावर नेता सुरेश गंभीर यहां से 4 बार जीते हैं।
मौजूदा विधायक सवरणकर भी 2014 से लगातार जीत रहे हैं। इस बार वह हैट्रिक मारने की कोशिश में हैं। हालांकि, उनको उद्धव ठाकरे गुट से कड़ी टक्कर मिल रही है।
2019 के चुनाव में सवरणकर ने MNS के संदीप सुधाकर देशपांडे को हराया था।