
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धारावी जमीन का मुद्दा छाया, भाजपा की राहुल के आरोपों पर सफाई
क्या है खबर?
महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में मुंबई की धारावी जमीन का मुद्दा छाया हुआ है। सोमवार को प्रचार के अंतिम राहुल गांधी ने मुद्दे पर भाजपा को घेरा, जिस पर भाजपा ने सफाई दी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, "धारावी की जमीन महाराष्ट्र सरकार के पास रहेगी, उस पर विकास का काम अडाणी (गौतम अडाणी) करने वाले हैं और इसलिए हमने ये जमीन किसी को दी नहीं है। यही सच्चाई है।"
बयान
आगे क्या बोले भाजपा के महासचिव?
तावडे ने आगे कहा, "आपने (राहुल गांधी) कहा कि वहां से गरीबों को हटाना चाहते हैं, तो ये टेंडर तो कांग्रेस के नेतृत्व में महाविकास अघाडी के समय पर बने नियम के हिसाब से निकले थे। रेल की जमीन आने पर थोड़े बदलाव हुए, बाकि सारे नियम आपके (कांग्रेस) बनाए हुए हैं, यानी आप भी उनको (अडाणी) देना चाहते थे। एक टेंडर अबू धाबी की कंपनी का था, जिसके पार्टनर शेख हैं। क्या आप जमीन शेख को देना चाहते थे?"
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, धारावी पर क्या बोले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव
#WATCH | Mumbai: BJP National General Secretary Vinod Tawde says, "We have not given Dharavi's land to anyone. Rahul ji, Dharavi's land will remain with the Maharashtra government. You (Rahul Gandhi) said that we want to remove the poor from there. This tender was issued on the… pic.twitter.com/AMhsO2TcfG
— ANI (@ANI) November 18, 2024
आरोप
राहुल गांधी ने क्या लगाया था आरोप?
धारावी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी के नेता भाजपा और अरबपति गौतम अडाणी पर हमलावर हैं।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि धारावी जमीन अडाणी समूह को देने के लिए महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार गिराई गई और भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति की सरकार आई।
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी यही बात कही थी। उन्होंने सरकार में आने पर अडाणी का टेंडर रद्द करने का वादा किया है।