Page Loader
महाराष्ट्र: अजित पवार की पार्टी से 4 शीर्ष नेताओं का इस्तीफा, शरद पवार से हाथ मिलाएंगे
महाराष्ट्र में अजित पवार की पार्टी से 4 नेताओं का इस्तीफा

महाराष्ट्र: अजित पवार की पार्टी से 4 शीर्ष नेताओं का इस्तीफा, शरद पवार से हाथ मिलाएंगे

लेखन गजेंद्र
Jul 17, 2024
10:05 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को झटका लगा है। पार्टी की पिंपरी-चिंचवाड़ इकाई के 4 शीर्ष नेताओं ने NCP से इस्तीफा दे दिया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, इसमें NCP की पिंपरी-चिंचवड़ इकाई के प्रमुख अजीत गव्हाणे, पिंपरी-चिंचवड़ छात्र इकाई के प्रमुख यश साने, पूर्व नगरसेवक राहुल भोसले और पंकज भालेकर शामिल हैं। उन्होंने अपना इस्तीफा अजीत पवार को सौंपा है। पार्टी में 4 लोगों के इस्तीफे से हलचल मची हुई है।

पलटी

शरद पवार की पार्टी में करेंगे घर वापसी

चारों प्रमुख नेता शरद पवार के साथ जुड़े हुए थे। जब अजित पवार ने पार्टी का बंटवारा किया तो सभी उनके साथ आ गए। हालांकि, चारों फिर से शरद पवार की NCP से जुड़ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत गव्हाणे भोसरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट चाह रहे थे, लेकिन प्रयास असफल होते देखे उन्होंने किनारा कर लिया। खबर है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित गुट के कई नेता पाला बदल सकते हैं।

सियासत

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन से टूटी आस

अजित पवार की NCP से लोगों के छिटकने का बड़ा कारण पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव के खराब प्रदर्शन को माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से अजित पवार की पार्टी ने केवल 1 पर जीत दर्ज की थी, जबकि शरद पवार की पार्टी ने 8 सीटों पर विजय हासिल की। कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना का भी प्रदर्शन शानदार रहा। इससे अजित गुट के कार्यकर्ताओं का मनोबल डगमगाता दिख रहा है।

जानकारी

नवंबर या दिसंबर में हो सकता है चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होगा, ऐसे में संभावना है कि चुनाव नवंबर-दिसंबर में हो। 288 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और शरद पवार मिलकर मैदान में उतरेंगे, जबकि अजित, एकनाथ शिंदे और भाजपा का अलग गठबंधन है।