
मध्य प्रदेश: पन्ना कलेक्टर का बयान- सरकार 25 साल तक है, किसी बहकावे में न आएं
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के कलेक्टर संजय मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह प्रदेश की भाजपा सरकार का गुणगान करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में मिश्रा कह रहे हैं, "इस सरकार को आगे 25 साल बने रहना है। किसी बहकावे और भरमाने में आने की जरूरत नहीं। ऐसा नहीं है कि मैं पढ़ने में अच्छा हूं, इसलिए मेरा सलेक्शन हुआ। यह नियति में था कि मैं आपकी सेवा में रहूंगा।"
बयान
जबलपुर हाई कोर्ट ने मिश्रा को कहा था पॉलीटिकल एजेंट
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कलेक्टर को हटाने की मांग की।
बता दें, गुन्नौर पंचायत में उपाध्यक्ष चुनाव में धांधली कराने के मिश्रा पर आरोप लगे थे। उनके खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की गई है।
मामले पर जबलपुर हाई कोर्ट ने कहा था, "पन्ना कलेक्टर पॉलिटिकल एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और पद से हटा देना चाहिए।" कोर्ट ने कलेक्टर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।
ट्विटर पोस्ट
भाषण का वीडियो वायरल
Panna collector - “not to be misled by anyone as the BJP will rule for the next 25 years. Last year Jabalpur HC made a strong observation and said-he was 'unfit to be the collector' and was acting as a 'political agent.' pic.twitter.com/isU9ygGWPu
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 10, 2023