
मध्य प्रदेश: भाजपा नेता ने बच्चे से दबवाया EVM का बटन, पीठासीन अधिकारी निलंबित
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के दौरान तीसरे चरण के तहत मध्य प्रदेश के भोपाल में मतदान हुआ था। इस दौरान यहां भाजपा नेता ने अपने बच्चे से मतदान करवाया।
भाजपा नेता की पहचान विनय मेहर के रूप में हुई है, जो जिला पंचायत सदस्य भी हैं। यह मामला तब सामने आया, जब उन्होंने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। हालांकि, बाद में उसे हटा दिया।
मामले में लापरवाही बरतने के लिए पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी को निलंबित कर दिया है।
खिलवाड़
भाजपा नेता पर हुई FIR
भोपाल में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान था, यह वीडियो उसी दिन की है। वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति 10 साल से छोटे बच्चे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का बटन दबवा रहे हैं। बच्चा कमल के निशान पर उंगली रखे दिख रहा है।
वीडियो सामने आने पर चुनाव आयोग ने प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 128 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 के तहत मेहर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने जताई नाराजगी
भाजपा ने चुनाव आयोग को बच्चों का खिलवाड़ बना दिया है। भोपाल में भाजपा के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर ने नाबालिग बेटे से डलवाया वोट। वोट डालते वक्त का विनय मेहर ने वीडियो भी बनाया। वीडियो फेसबुक पर विनय मेहर ने किया पोस्ट।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) May 9, 2024
कोई कार्रवाई होगी? pic.twitter.com/M7kSZUJtCW