
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में महापौर को विभाग की लापरवाही दिखाने के लिए नाले में उतरे पार्षद
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नवनिर्वाचित महापौर सुषमा खर्कवाल ने पुराने लखनऊ का दौरा किया तो इस दौरान एक पार्षद ने विभागों पर काम न करने का आरोप लगाया।
चौक पार्षद अनुराग मिश्रा महापौर का ध्यान आकर्षित करने के नाले के अंदर उतर गए और दिखाया कि उसमें किस कदर गंदगी भरी हुई है. लेकिन उसे साफ नहीं कराया जाता।
उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि नाला साफ कराने का दावा किया गया था, जबकि सच्चाई इससे अलग है।
दौरा
बरसात के दिनों में होता है बुरा हाल
मानसून शुरू होने से पहले नालों की सफाई को लेकर अभियान चलाया जाता है, ताकि बारिश का पानी सड़कों पर जमा न हो और नालों के जरिए निकल जाए।
इसी को लेकर महापौर ने पुराने लखनऊ के कई इलाकों में नालों का निरीक्षण किया, लेकिन उन्हें अधिकतर नालों में सफाई नजर नहीं आई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई।
बता दें कि हर साल शहरों में नाला सफाई को लेकर नगर निगम काफी पैसा खर्च करती है।
ट्विटर पोस्ट
लखनऊ में नालों का निरीक्षण करतीं महापौर
♦️लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल के पुराने लखनऊ में निरीक्षण के पश्चात चौक पार्षद अनुराग मिश्रा ने बड़ी काली जी मंदिर के पास दहला कुआं में खुद उतरकर मेयर को नाला सफ़ाई की हकीकत दिखसाथ ही पाटानाला के पास नाले की गंदगी सरकटे नाले स्थित मदरसा के पास लगे कूड़े के ढेर से मेयर को अवगत कराया pic.twitter.com/5Xe3hG4Q1z
— rakesh pandey (@rakeshp88446146) May 29, 2023