तेज प्रताप यादव को सपने में दिखे भगवान श्रीकृष्ण, शेयर किया 'दर्शन' का वीडियो
क्या है खबर?
बिहार सरकार में पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव को सपने में भगवान ने दर्शन दिए। उन्होंने इसका वीडियो शेयर कर जानकारी दी।
उन्होंने वीडियो शेयर कर ट्वीट किया, 'विश्व रूप दर्शन योग में मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूं। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है, जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है।'
वायरल
फिल्मी अंदाज में बनाया गया है वीडियो
वीडियो को फिल्मी अंदाज में बनाया गया है। इसमें तेज प्रताप को सोते समय महाभारत का दृश्य दिखाई दे रहा है।
उनको सपने में महाभारत धारावाहिक में श्रीकृष्ण की भूमिका में कलाकार सौरभ जैन दिख रहे हैं, जो कुरूक्षेत्र में अपने सभी अवतारों को दिखा रहे हैं। वीडियो में सपने के दौरान तेज प्रताप की आंख खुल जाती है और वे उठकर बैठ जाते हैं।
बता दें, तेज प्रताप कई बार श्रीकृष्ण की वेशभूषा में बांसुरी बजाते नजर आए हैं।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए तेज प्रताप को कैसे आया भगवान का सपना
विश्व रूप दर्शन योग मैं मुकुट से सुशोभित चक्र और गदा से सुसज्जित शस्त्रों के साथ सर्वत्र दीप्तिमान लोक के रूप में आपके रूप को देख रहा हूँ। इस चमचमाती अग्नि में आपके तेज को देख पाना कठिन है जो सभी दिशाओं से प्रस्फुटित होने वाले सूर्य के प्रकाश की भांति है। pic.twitter.com/tqcrkKH5Qo
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) March 22, 2023