LOADING...
लोकसभा में SP सांसद ने ली उर्दू में शपथ, अनुप्रिया के विरोध पर धर्मेंद्र ने सुनाया
संसद में धर्मेंद्र यादव और अनुप्रिया पटेल में विवाद

लोकसभा में SP सांसद ने ली उर्दू में शपथ, अनुप्रिया के विरोध पर धर्मेंद्र ने सुनाया

लेखन गजेंद्र
Jun 26, 2024
05:53 pm

क्या है खबर?

संसद में 18वीं लोकसभा के सत्र में शपथ ग्रहण के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच तकरार देखने को मिली। बुधवार को भी कई ऐसे मौके आए, जब सदन में हंगामा हुआ। ऐसा ही एक विवाद उर्दू में शपथ लेने पर सामने आया। उत्तर प्रदेश के संभल सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने उर्दू में शपथ के बाद संविधान और इंकलाब के नारे लगाए। इस पर भाजपा सहयोगी अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल भड़क गईं।

विवाद

धर्मेंद्र यादव ने दिया अनुप्रिया पटेल को जवाब

अनुप्रिया पटेल ने उर्दू में शपथ के बाद आपत्ति जताते हुए कहा, "ऐसा नहीं चलेगा, ये बंद करना पड़ेगा। ये सदन की परंपरा नहीं है।" इस पर बदायूं से SP के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "जब आपने शुरू किया है तो सुनना भी सीखो।" उन्होंने सभापति से कहा कि जिस समय शुरू हुआ था, उसी समय रोका जाता, तो आज से नौबत न आती। बता दें, संसद में कई नवनिर्वाचित सांसदों ने अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में शपथ ली है।

ट्विटर पोस्ट

सदन में हुआ विवाद