
लोकसभा चुनाव: पहले चरण में 450 उम्मीदवार करोड़पति, कौन सबसे अमीर और कौन सबसे गरीब?
क्या है खबर?
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, जिसमें कुल 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 450 करोड़पति हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) के मुताबिक, भाजपा के 77 में से 69, कांग्रेस के 56 में से 49, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 4, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के 36 में से 35, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के 22 में से 21, तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 5 में से 4 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
संपत्ति
कौन है सबसे अमीर?
चुनावी हलफनामों के अनुसार, पहले चरण के इन सभी उम्मीदवारों के पास औसतन 4.51 करोड़ की संपत्ति है।
सबसे ज्यादा संपत्ति मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार नकुलनाथ के पास है। कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के पास 716 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
दूसरे स्थान पर 662 करोड़ रुपये के साथ तमिलनाडु के इरोड सीट से AIADMK उम्मीदवार अशोक कुमार हैं।
तीसरे स्थान पर 304 करोड़ रुपये के साथ तमिलनाडु के शिवगंगा से भाजपा उम्मीदवार देवनाथन यादव हैं।
घोषणा
कौन हैं सबसे गरीब उम्मीदवार?
पहले चरण के चुनाव में 1,625 उम्मीदवारों में सबसे गरीब उम्मीदवार भी सामने आए हैं। चुनाव में 10 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है और 3 उम्मीदवारों के पास 300 से 500 रुपये की संपत्ति है।
तमिलनाडु के थुथुकूडी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के पोनराज 320 रुपये के साथ सबसे गरीब उम्मीदवार हैं।
महाराष्ट्र के रामटेक सीट से निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिक गेंदलालजी डोके और तमिलनाडु की चेन्नई उत्तर सीट से निर्दलीय सुरियामुथु ने अपनी संपत्ति 500 रुपये बताई है।
जानकारी
पहले चरण में 102 सीटों पर होगा चुनाव
7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को देश के 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है।