लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में सीट वापस ली, रिकॉर्ड मतों से जीते
लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। केंद्र में सरकार बनाने को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और INDIA गठबंधन के बीच टक्कर दिख रही है। मध्य प्रदेश के गुना लोकसभा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला। यहां से भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव को कड़ी शिकस्त दी। सिंधिया 5 लाख से अधिक वोटों से यादव से जीते हैं। सिंधिया ने गुना जीतकर अपना गढ़ बचा लिया।
सिंधिया परिवार का गढ़ रहा है गुना
गुना सीट पर 1957 से सिंधिया परिवार का राज रहा है। विजयराजे सिंधिया 1957 और 1967 में चुनाव जीतीं। इसके बाद 1971-1980 तक ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव यहां से सांसद रहे। 1989 से 1998 तक विजयाराजे कांग्रेस, जनसंघ और भाजपा से चुनाव जीतती रहीं। 1999 में माधवराव के बाद ज्योतिरादित्य ने 2002 में उपचुनाव जीतकर राजनीति में प्रवेश किया और 2014 तक सांसद रहे। 2019 में भाजपा के कृष्णपाल यादव ने ज्योतिरादित्य को हराकर उनके परिवार का किला ढहाया।
गुना में हुआ था 70 प्रतिशत मतदान
गुना में तीसरे चरण के तहत 7 मई को मतदान हुआ, जिसमें भीषण गर्मी होने के बावजूद 70 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपना वोट दिया। यहां 2019 में 64 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 में सिंधिया की हार के बाद इस सीट पर सभी की निगाहें लगी हुई थी। राव यादवेंद्र के पिता देशराज यादव सिंधिया परिवार के धुर विरोधी माने जाते हैं। देशराज पहले भाजपा से सिंधिया परिवार के खिलाफ लड़ते रहे हैं, लेकिन कभी जीते नहीं।