LOADING...
बिहार के SIR मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा और राज्यसभा शुक्रवार तक के लिए स्थगित

बिहार के SIR मुद्दे को लेकर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

लेखन गजेंद्र
Jul 24, 2025
03:10 pm

क्या है खबर?

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी है। गुरुवार को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्ष के सांसदों ने सदन के अंदर के अलावा संसद परिसर में भी हंगामा किया है।

कार्यवाही

मात्र 15 मिनट से कम चला सदन

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई थी, लेकिन सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने तख्तियां लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके कारण दोनों सदन पहले दोपहर 12 बजे, फिर दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। दोपहर बाद 2 बजे भी हंगामा जारी रहा, तो सदन शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान लोकसभा 12 मिनट और राज्यसभा 14 मिनट तक चला।

ट्विटर पोस्ट

संसद में हंगामा

हंगामा

क्यों हो रहा है हंगामा?

संसद में विपक्ष बिहार में SIR मुद्दे को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है, जबकि राज्यसभा और लोकसभा में इसे अस्वीकार किया जा चुका है। इसके अलावा निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भी विपक्ष चर्चा करना चाहता है। दोनों मुद्दों को लेकर विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर में भी तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया है। हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार चर्चा को तैयार है, जो अगले हफ्ते होगी। इसके लिए 32 घंटे तय है।