कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में मई के आखिर तक बढ़ सकता है लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने दिए संकेत
देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। सरकार की ओर से इसकी रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इसकी रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। देश में महाराष्ट्र की हालत सबसे ज्यादा खराब है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को यहां वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुई सर्वदलीय नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन को मई के अखिर तक बढ़ाने के संकेत दिए हैं।
तेलंगाना ने 29 मई तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन
बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने गत 6 मई को लॉकडाउन को 17 के बाद 29 मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव संक्रमण से बचने के लिए यह कदम उठाया था।
रेड जोन वाले इलाकों में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण डारेकर और वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने बताया कि मुख्यमंत्री लॉकडाउन को आगे बढ़ाना चाहते हैं। विशेषकर मुंबई और पुणे जैसे रेड जोन इलाकों में, जहां संक्रमण के 90 प्रतिशत मामले हैं। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में हालात गंभीर है और मई के अंत तक मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 17 मई के बाद भी बढ़ाया जा सकता है।
नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर राज्य की भलाई के लिए दिए सुझाव
बैठक में सभी दलों के नेताओं ने पार्टी लाइन से हटकर राज्य की भलाई के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। इसमें सभी ने इस बात को महत्व किया कि राज्य में किस तरह से स्थिति को बेहतर ढंग से संभाला जा सकता है।
कंटेनमेंट क्षेत्रों में तैनात की जाए SRPF
मुख्यमंत्री को कोरोना पर सलाह देने वालों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में राज्य आरक्षित पुलिस बल (SRPF) को तैनात किया जाना चाहिए। विशेषकर मुंबई में, जहां स्थिति बेहद खराब है। कुछ अन्य नेताओं ने फंसे हुए प्रवासियों और प्रशासन में समन्वय की कमी की बात कही जिसके परिणामस्वरूप शराब की दुकानों और स्टैंडअलोन दुकानों को खोलने को लेकर संशोधित आदेश दिए गए।
देवेंद्र फडणवीस ने शराब ठेके खोलने के निर्णय को बताया गलत
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई की स्थिति बेहद गंभीर है। सायन अस्पताल में मरीजों के बीच संक्रमितों के शव पड़े होना गंभीर लापरवाही है। उन्होंने सरकार के राज्य में शराब ठेके खोलने के निर्णय को भी गलत करार दिया। उन्होंने एसिम्टोमैटिक मरीजों की भी जांच करने, औद्योगिक क्षेत्र के लिए वित्तीय पैकेज की घोषणा करने और अर्थव्यवस्था को फिर से शुरू करने के लिए बनाई गई योजनाओं पर बेहतर तरीके से काम करने की मांग की।
लोक भारती के कपिल पाटिल ने उठाया अस्पतालों में बेड की कमी का मुद्दा
लोक भारती के कपिल पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र के अस्पतालों में बेड की कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पुलिसकर्मियों को बेड तक नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार को इसके लिए पर्याप्त कदम उठाने चाहिए।
लोकल ट्रेनों के संचालन की मांग उठाई
BVA विधायक हितेंद्र ठाकुर ने सुझाव दिया कि राज्य की तीनों रेलवे लाइनों पर 2-3 लोकल ट्रेनों का संचालन किया जाना चाहिए। इससे फ्रंटलाइन के कार्यकर्ताओं को परिवहन की सुविधा मिल सकेगी। इसी तरह बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने नागरिक अधिकारों की सहायता के लिए सरकार द्वारा नियुक्त किए गए चार वरिष्ठ अधिकारियों को अतिरिक्त नगर निगम आयुक्त की शक्तियां सौंपी है। इन अधिकारियों के पास नया प्रस्ताव तैयार करने की शक्तियां होंगी।
भारत और महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,390 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 56,342 पहुंच गई है। इसी तरह अब तक 1,886 लोगों की मौत हो गई। वर्तमान में 37,916 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसी तरह महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,120 पहुंच गई है और 651 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में संक्रमितों की कुल संख्या 11,394 है और इनमें से 437 लोगों की मौत हो चुकी है।