लखनऊ: कन्हैया कुमार पर फेंका गया तरल पदार्थ, कांग्रेस नेताओं का 'एसिड' फेंके जाने का दावा
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर आज लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में एक तरल पदार्थ फेंकने की कोशिश की गई। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने दावा किया है कि ये एक तरह का एसिड था और आसपास के कुछ लड़कों पर इसकी बूंदें गिरीं। आरोपी शख्स ने कन्हैया के खिलाफ नारे भी लगाए। मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आरोपी ने कन्हैया को देशद्रोही कहते हुए फेंका तरल पदार्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल कन्हैया कुमार मंगलवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही वो मंच के पास पहुंचे, एक युवक ने उन्हें देशद्रोही कहते हुए एक बोतल से उनके ऊपर एक तरल पदार्थ फेंक दिया। इससे कन्हैया तो बच गए, लेकिन उनके साथ मौजूद दो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर इसकी बूंदें पड़ गईं। पुलिस इन दोनों को सिविल अस्पताल लेकर गई है।
कांग्रेस का दावा- जिन कार्यकर्ताओं पर पड़ी बूंदें, उनके हो रही जलन
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये तरल पदार्थ क्या था। कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि ये एक तरह का एसिड था और जिन कार्यकर्ताओं पर इसकी बूंदें पड़ी, उनके जलन हो रही है।
आरोपी शख्स का नाम देवांश वाजपेयी
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, कन्हैया पर तरल पदार्थ फेंकने वाले युवक का नाम देवांश वाजपेयी है और घटना के समय ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच लिया। अखबार के अनुसार, वाजपेयी ने कहा, "कन्हैया देशद्रोही है। इसका कार्यक्रम लखनऊ में क्यों होना चाहिए। जो देश का नही, वो हमारा कैसे हो सकता है।" कांग्रेस के वाजपेयी को पीटने की खबर भी है। फिलहाल वो पुलिस के कब्जे में हैं और उससे पूछताछ की जा रही है।
देखें घटना का वीडियो
कांग्रेस और भाजपा के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप
मामले में कांग्रेस और भाजपा ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए हैं। कांग्रेस ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे इस बात से डरे हुए हैं कि कहीं कन्हैया लोगों के बीच हीरो न बन जाए। भाजपा ने इसके जवाब में कहा है कि कन्हैया के कार्यक्रम में कुर्सियां खाली थीं, इसलिए कांग्रेस ने ये सारा नाटक किया है।
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर फरवरी और मार्च में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग होगी। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरे, 20 फरवरी को तीसरे, 23 फरवरी को चौथे, 27 फरवरी को पांचवें, 3 मार्च को छठवें और 7 मार्च को सातवें चरण की वोटिंग होगी। नतीजे 10 मार्च को आएंगे। चुनाव में मुख्य टक्कर भाजपा और समाजवादी पार्टी में मानी जा रही है।
2018 में कन्हैया पर फेंकी गई थी स्याही
बता दें कि कन्हैया पर पहले एक बार स्याही फेंकी जा चुकी है। 2018 में ग्वालियर में एक शख्स ने उन पर और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी पर स्याही फेंकी थी। हिंदू सेना के मुकेश पाल ने ये स्याही फेंकी थी।