Page Loader
लालू ने खींची राहुल गांधी की टांग,  बोले- शादी कर लो, अभी भी देर नहीं हुई 
लालू प्रसाद यादव ने दिया राहुल गांधी को शादी का सुझाव (तस्वीर: ट्विटर/@laluprasadrjd)

लालू ने खींची राहुल गांधी की टांग,  बोले- शादी कर लो, अभी भी देर नहीं हुई 

लेखन गजेंद्र
Jun 23, 2023
06:42 pm

क्या है खबर?

बिहार की राजधानी पटना में लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित विपक्षी पार्टियों की महाबैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की चुटकी लेते हुए उनको शादी का सुझाव दिया। इस दौरान वहां ठहाके लगे। उन्होंने कहा, "राहुल ने पहले मेरे सुझाव का पालन नहीं किया। उन्हें पहले ही शादी कर लेनी चाहिए थी, लेकिन अभी भी बहुत देर नहीं हुई है। आपकी मम्मी ने मुझे कहा कि शादी करवाइए।"

बैठक

4 घंटे चली बैठक

बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता नीतीश कुमार ने नेतृत्व में हुई बैठक 4 घंटे तक चली। इसमें विपक्षी पार्टियों के करीब 30 नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश ने बताया कि इसके बाद एक और बैठक होगी, जो अंतिम होगी। यग 10 या 12 जुलाई को शिमला में मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी ने एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए राहुल से क्या बोले लालू यादव