केरल में केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ FIR, समुदायों में दुश्मनी बढ़ाने का आरोप
केरल की पुलिस ने केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ विभिन्न समुदायों में दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में FIR दर्ज की है। जिस बयान के लिए ये FIR हुई है, उसमें चंद्रशेखर ने पत्रकारों से कहा था कि केरल में हुए धमाकों के लिए केरल सरकार जिम्मेदार है। चंद्रशेखर के बयान पर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने आपत्ति जताई थी और कहा था कि जहरीले लोग जहर उगलते रहते हैं।
राजीव चंद्रशेखर ने क्या-क्या कहा था?
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ईसाई प्रार्थना सभा में हुए सिलसिलेवार धमाकों के लिए केरल सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था, "मैं इस धमाके के लिए केरल सरकार को जिम्मेदार मानता हूं क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले ही हमास संगठन को बोलने की अनुमति दी थी। केरल सरकार ने कार्यक्रम होने दिया और 24 घंटे बाद घटना हुई। वह (मुख्यमंत्री) दिल्ली में बैठकर राजनीति कर रहे हैं।"
मुख्यमंत्री विजयन ने दिया था ये जवाब
मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने किसी का नाम लिए बगैर पलटवार करते हुए कहा था, "जो जहरीले हैं, वो जहर उगलते रहेंगे। एक केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मैं तुष्टीकरण की राजनीति में शामिल हूं। वह एक मंत्री हैं और कम से जांच एजेंसियों का सम्मान कर सकते हैं।" बता दें कि केरल के कोच्चि में रविवार 29 अक्टूबर को ईसाई सम्मेलन में कई धमाके हुए, जिनमें 12 साल की बच्ची समेत 3 की मौत हुई है।