
केरल के भाजपा नेता का दावा, उद्योग मंत्री ने कोच्चि में सड़क यू-टर्न का उद्घाटन किया
क्या है खबर?
केरल के कोच्चि से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उद्योग मंत्री सड़क यू-टर्न का उद्घाटन कर रहे हैं।
वीडियो भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव और केरल में भाजपा नेता अनूप एंथनी जोसेफ ने किया है।
अंबालापुझा से भाजपा उम्मीदवार एंथनी ने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा, 'यहां केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव कोच्चि में एक नए यू-टर्न का उद्घाटन करते हुए नजर आ रहे हैं।'
मजाक
वीडियो में क्या दिख रहा है?
एंथनी ने आगे लिखा, 'मंत्री रिबन काटते हुए दिख रहे हैं। ऐसी सरकार में जहां उद्योग बंद हो रहे हैं और उद्घाटन के लिए कोई नई परियोजना नहीं है, मंत्री यू-टर्न और स्पीड बम्प का उद्घाटन करने के लिए छोड़ दिए गए हैं।'
वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री कार से उतरकर मेट्रो खंभों के नीचे सड़क किनारे लगे 'सावधानी टेप' से बनाए गए रिबन को काट रहे हैं।
इस दौरान उनके साथ कई नेता और पुलिसकर्मी मौजूद हैं।
ट्विटर पोस्ट
केरल के मंत्री ने यू-टर्न का किया उद्घाटन
Here's @PRajeevOfficial, Kerala’s industry minister, inaugurating a new U-turn in Kochi—with a ribbon cutting on caution tape! 🤣
— Anoop Antony Joseph (@AnoopKaippalli) November 3, 2024
In a government where industries are shutting down and no new projects to inaugurate, ministers are left inaugurating U-turns and speed bumps! pic.twitter.com/7bH0MJ5L4M