केरल कांग्रेस प्रमुख बोले- स्वाभिमानी औरत रेप के बाद मर जाएगी; आलोचना होने पर मांगी माफी
केरल कांग्रेस प्रमुख एम रामचंद्रन रेप पीड़िताओं के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी कर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर स्वाभिमानी औरत होगी तो वह रेप के बाद या तो मर जाएगी या अपने साथ दोबारा ऐसा नहीं होने देगी। इस बयान को लेकर रामचंद्रन की खूब आलोचना हो रही है। हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। आइये, जानते हैं कि उनका बयान क्या था।
राज्य सरकार को निशाना बनाते-बनाते बिगड़े रामचंद्रन के बोल
राज्य सरकार के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हमला बोलते हुए रामचंद्रन कहा, "हर रोज जब वह उठती है तो दावा करती है उसके साथ रेप हआ है। एक महिला जो यह कहती है कि उसका पूरे राज्य में रेप हुआ था, उसे तैयार कर पर्दे के पीछे रखा जाता है। वह पूछती रहती है कि उसे कब बाहर आना है। मुख्यमंत्री, आपका यह खेल यहां नहीं चलेगा। यह ब्लैकमेल करने की राजनीति यहां काम नहीं करेगी।"
इस बात को लेकर मचा हंगामा
उन्होंने आगे कहा, "केरल के लोग इसे समझ चुके हैं। अगर आपको लगता है कि एक वेश्या को लाकर आप कहानियां बना सकते हैं तो केरल इन्हें सुनने से थक चुका है। अगर कोई महिला कहे कि उसके साथ एक बार रेप हुआ है तो हम समझ सकते हैं। कोई भी स्वाभिमानी महिला या तो रेप के बाद मर जाएगी या दोबारा अपने साथ रेप नहीं होने देगी, लेकिन वो कहती है कि उसके साथ पूरे राज्य में रेप हुआ।"
विवाद बढ़ने पर मांगी माफी
केरल कांग्रेस प्रमुख ने ये टिप्पणियां कथित तौर पर सोलर घोटाले में शामिल एक महिला को निशाना बनाकर की गई थी। इस महिला ने हाल ही में एक कांग्रेस नेता पर रेप के आरोप लगाए थे। हालांकि विवाद बढ़ने पर रामचंद्रन अपने बयान से पीछे हटे और माफी मांगी। सात बार के सांसद रामचंद्रन केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। केरल की महिला और बाल विकास मंत्री केके शैलजा ने भी इस बयान के लिए रामचंद्रन की आलोचना की है।
खतरनाक दिमाग वाला व्यक्ति ही ऐसी टिप्पणी कर सकता है- शैलजा
शैलजा ने कहा कि वो कहते हैं कि अगर कोई रेप पीड़िता स्वाभिमानी होगी तो वो खुद की हत्या कर देगी। क्या रेप महिला का दोष है? जिस महिला के साथ रेप हुआ है वो अपराधी नहीं है। जो लोग रेप करते हैं वो अपराधी होते हैं। उनको सजा मिलना चाहिए। महिला मानसिक और शारीरिक ट्रॉमा से गुजरती है। उनके प्रति यह कहना कि उन्हें खुद को मार लेना चाहिए, एक खतरनाक दिमाग वाला व्यक्ति ही ऐसा बोल सकता है।