दिल्ली: तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे केजरीवाल, समारोह में शामिल होंगे ये मेहमान
दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे अरविंद केजरीवाल रविवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में काम करने वाले 50 लोगों को निमंत्रण दिया गया है, जो अरविंद केजरीवाल के साथ मंच साझा करेंगे। पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को भी इस समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण भेजा है। आइये, इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या रहे थे दिल्ली चुनावों के नतीजे?
दिल्ली चुनावों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले गए थे। 11 फरवरी को आए नतीजों में आम आदमी पार्टी (AAP) को 62 सीटें और भाजपा को महज आठ सीटें मिली। इस ऐतिहासिक जीत के साथ लगातार तीसरी बार दिल्ली में AAP की सरकार बनेगी।
कहां होगा शपथ ग्रहण समारोह?
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ लेंगे। यह मैदान स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर अन्ना आंदोलन तक कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह रहा है। राजनीति में अरविंद केजरीवाल की एंट्री और AAP का जन्म इसी मैदान में हुए अन्ना आंदोलन से हुआ था और यही कारण है कि केजरीवाल इस मैदान को इतनी अहमियत देते हैं। 2013 और 2015 में भी अपने शपथ ग्रहण के लिए उन्होंने इसी मैदान को चुना था।
समारोह में कौन-कौन मेहमान होगा?
शपथ ग्रहण समारोह के बारे में बताते हुए AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "समारोह में अधिकतर मेहमान वो लोग होंगे, जिन्होंने पिछले पांच सालों में कामकाज में मुख्यमंत्री की मदद की है और जो आगे भी मदद करते रहेंगे। हमने अलग-अलग क्षेत्रों से 50 लोगों को निमंत्रण दिया है। पिछले पांच सालों में दिल्ली के विकास में मदद करने वाले लोग हमारे साथ मंच पर सबसे आगे रहेंगे।"
मंच पर दिखेंगे ये मेहमान
सिसोदिया ने कहा, "स्कूलों के अध्यापक और चपरासी, ओलंपियाड जीतने वाले सरकारी स्कूलों के कुछ बच्चे, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर, बाइक एंबुलेंस ड्राइवर, अग्निश्मन विभाग के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और सैनिक, सफाईकर्मी, बस मार्शल, बस कंडक्टर, ऑटो ड्राइवर, मेट्रो ड्राइवर, आर्किटेक्चर, इंजीनियर और डोर-टू-डोर सेवाएं देने वाली डिलीवरी एक्जीक्यूटिव इस समारोह में शामिल होंगे। हम इनके साथ मिलकर लोगों की भलाई के लिए काम करते रहेंगे।" साथ ही दिल्ली के भाजपा विधायकों और सांसदों को न्योता भेजा गया है।
'छोटे केजरीवाल' को भी मिला न्योता
चुनावी नतीजों के दिन केजरीवाल की तरह सज-धज कर पार्टी के मुख्यालय पर आए 'छोटे केजरीवाल' अव्यान को भी समारोह के लिए न्योता मिला है। केजरीवाल की तरह मफलर पहने और मूंछों के साथ अव्यान की फोटो खूब वायरल हुई थी। इसके अलावा आम आदमी पार्टी विज्ञापनों के जरिए पूरी दिल्ली को समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रही है। दूसरे किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को इस समारोह में नहीं बुलाया गया है।