कर्नाटक: बुजुर्ग पड़ोसी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का काफिला रोककर लगाई डांट, जानिए क्या है मामला
क्या है खबर?
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को तब बेहद विचित्र स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनके बुजुर्ग पड़ोसी नरोत्तम ने उनका काफिला रोक दिया और उनसे शिकायत करते हुए डांट लगाई।
बुजुर्ग पड़ोसी मुख्यमंत्री के आवास पर आने-जाने वाले लोगों से काफी परेशान हैं, जिसकी वजह से उनके घर के सामने गाड़ियों का काफिला खड़ा हो जाता है और उनको परेशानी होती है।
मुख्यमंत्री ने सुरक्षाकर्मियों और अधिकारियों को उनकी समस्या का समाधान करने के लिए कहा है।
नाराजगी
मुख्यमंत्री ने ध्यान से सुनी बुजुर्ग पड़ोसी की समस्या
TOI के मुताबिक, सिद्धारमैया कृपा रोड पर रहते हैं और उनके घर के सामने ही नरोत्तम का घर है। नरोत्तम की शिकायत थी कि पिछले 5 साल से उनके घर के सामने गाड़ियां खड़ी होती हैं, जिससे वह अपनी गाड़ी नहीं निकाल पाते हैं।
नरोत्तम पुलिस अधिकारियों से जोर-जोर से बहस करने के बाद सिद्धारमैया की गाड़ी के सामने खड़े हो गए। सिद्धारमैया ने शीशा नीचा करके अपने पड़ोसी की पूरी बात सुनी और समस्या का समाधान करने को कहा।