कर्नाटक के मंत्री जमीर अहमद बोले- अब भाजपा को मुस्लिम स्पीकर को 'नमस्कार सर' कहना होगा
तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि अब भाजपा को मुस्लिम स्पीकर के आगे खड़ा होकर उनको नमस्कार करना होगा। इंडिया टुडे के मुताबिक, चामराजपेट से विधायक जमीर ने कहा, "आज भाजपा को खड़ा होना होगा और हमारे यूटी खादर को नमस्कार सर कहना होगा। ऐसा कांग्रेस के प्रयासों से हुआ।" उनके बयान को लेकर भाजपा और जनता दल सेक्युलर (JDS) हमलावर है।
और क्या बोले जमीर अहमद?
जमीन ने चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस ने 17 मुस्लिमों को टिकट दिया, जिसमें से 9 विधायक चुने गए। उन्होंने बताया कि इनमें 5 सशक्त भूमिका में हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने मुस्लिमों को 3 विभाग दिए हैं। रहीम खान मंत्री हैं, सलीम अहमद मुख्य सचेतक हैं और नसीर अहमद मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव हैं।" जमीर ने कहा कि इतिहास में कभी किसी मुस्लिम को स्पीकर नहीं बनाया गया, लेकिन भाजपा को स्पीकर यूटी खादर को सम्मान देना होगा।
राजस्थान में भी विवादित बयान दे चुके हैं जमीर
कुछ दिन पहले राजस्थान में बोलते हुए जमीर अहमद ने कहा था कि कर्नाटक में मुस्लिम वोटों की वजह से कांग्रेस सत्ता में आई है। बता दें कि स्पीकर यूटी खादर ने जुलाई में भाजपा के 10 विधायकों को निलंबित कर दिया था, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। कर्नाटक का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 224 में 135 और भाजपा ने 66 सीटें जीती हैं।