
कर्नाटक के मंत्री का पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा, कहा- आत्मघाती बम पहनकर जाऊंगा
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़े तनाव के बीच कर्नाटक सरकार में आवास, वक्फ और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बीजेड जमीर अहमद खान ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने पाकिस्तान पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि अगर भारत को पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करना पड़ा तो वह भी लड़ेंगे। जरूरत पड़ने आत्मघाती बम पहनकर पाकिस्तान भी जाएंगे। उनके बयान की खासी चर्चा हो रही है।
बयान
मंत्री जमीर अहमद ने क्या दिया बयान?
मंत्री जमीर अहमद ने कन्नड़ और अंग्रेजी में कहा, "हम भारतीय हैं, हम हिंदुस्तानी हैं, हमारे और पाकिस्तान के बीच कोई संबंध नहीं है। अगर हमें उनके खिलाफ युद्ध करने की जरूरत पड़ी तो मैं लड़ने के लिए तैयार हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर जरूरत पड़ी तो मैं आत्मघाती बम पहन लूंगा। मैं मजाक या आवेग में नहीं बोल रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुझे आत्मघाती बम दें, मैं उसे पहनकर पाकिस्तान चला जाऊंगा।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मंत्री जमीर अहमद का बयान
— B Z Zameer Ahmed Khan (@BZZameerAhmedK) May 2, 2025
विपरीत
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के विपरीत बोले जमीर अहमद
मंत्री जमीर अहमद की यह टिप्पणी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की देशव्यापी आलोचना के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ युद्ध के पक्ष में नहीं हैं।
सिद्धारमैया ने कहा था, "पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ने की कोई जरूरत नहीं है। सख्त सुरक्षा उपाय शुरू किए जाने चाहिए। हम युद्ध छेड़ने के पक्ष में नहीं हैं। शांति होनी चाहिए, लोगों को सुरक्षित महसूस होना चाहिए और केंद्र सरकार को प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए।"