कर्नाटक के हावेरी में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के खिलाफ FIR दर्ज, क्या है मामला?
कर्नाटक के हावेरी जिले में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और कन्नड़ समाचार पोर्टल के संपादकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला झूठी खबर फैलाने के आरोप में दर्ज हुआ है। दरअसल, बेंगलुरु दक्षिण से सांसद सूर्या ने एक्स पर एक खबर को साझा किया था, जिसमें एक किसान की आत्महत्या के लिए वक्फ बोर्ड के साथ भूमि विवाद को जोड़ा गया था। हावेरी पुलिस द्वारा खबर को फर्जी बताने के बाद सांसद ने पोस्ट हटा दी है।
क्या है पूरा मामला?
सूर्या ने 7 नवंबर को एक कन्नड़ समाचार पोर्टल का लेख साझा करते हुए एक्स पर लिखा, 'हावेरी में एक किसान ने आत्महत्या कर ली क्योंकि उसे पता चला कि उसकी जमीन वक्फ बोर्ड ने ले ली है। अल्पसंख्यकों को खुश करने की जल्दबाजी में, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और वक्फ मंत्री बीजेड ज़मीर अहमद ने कर्नाटक में विनाशकारी प्रभाव पैदा कर दिया है, जिसे हर गुजरते दिन के साथ रोकना असंभव होता जा रहा है।'
पुलिस ने सूर्या के पोस्ट का दिया जवाब
सूर्या का पोस्ट वायरल होने के बाद हावेरी के पुलिस अधीक्षक ने एक बयान जारी कर कहा, 'शेयर की गई खबर झूठी है। ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। यहां जिस किसान का जिक्र किया गया है, रुद्रप्पा चन्नप्पा बालिकाई ने 6 जनवरी, 2022 को आत्महत्या की थी और बताया गया था कि यह कर्ज और फसल नुकसान के कारण हुआ था। अदुर पीएस में धारा 174 के तहत मामला दर्ज हुआ था। अंतिम रिपोर्ट जमा हो गई थी।'
सूर्या ने माफी मांगते हुए पोस्ट हटाया
पुलिस के जवाब देने के बाद सूर्या ने पोस्ट को हटा दिया और माफी मांगी। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जानकारी के लिए धन्यवाद। ट्वीट हटा दिया गया है। अब मैं उस समाचार एजेंसी पर भरोसा नहीं करूंगा जिसने यह खबर दी है। राज्य भर में हजारों किसानों को वक्फ बोर्ड द्वारा धर्मांतरण के लिए भेजे गए नोटिसों की संख्या को देखते हुए, कोई भी व्यक्ति आसानी से ऐसे नतीजों पर विश्वास कर सकता है।'
सूर्या पर मामला दर्ज
भले सूर्या ने माफी मांग ली, लेकिन उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर जिले के CEN थाने में, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) (विभिन्न समूहों के बीच घृणा, दुश्मनी की भावना पैदा करने या बढ़ावा देने के इरादे से बयान, प्रकाशित या प्रसारित करना) के तहत तेजस्वी सूर्या, कन्नड़ दुनिया और कन्नड़ समाचार के संपादकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पिछले दिनों वक्फ विधेयक के लिए बनी समिति के अध्यक्ष पहुंचे थे कर्नाटक
कर्नाटक में वक्फ भूमि को लेकर विवाद तेज हो गया है। वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए बनी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल पिछले दिनों कर्नाटक पहुंचे और कई जिलों में दौरा कर किसानों से मिले। उनके साथ तेजस्वी सूर्या भी थे। पाल ने कहा था कि संसद के शीतकालीन सत्र में इस दौरे की रिपोर्ट पेश की जाएगी। दूसरी तरफ, JPC के विपक्षी सांसदों ने पाल के इस दौरे की मंशा पर सवाल उठाए हैं।