Page Loader
कर्नाटक: कुमारस्वामी का ऐलान, कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के साथ मिलकर काम करेगी JDS
कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर नेता कुमारस्वामी ने कहा कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के साथ काम करेंगे (तस्वीर: ट्विटर/@hd_kumaraswamy)

कर्नाटक: कुमारस्वामी का ऐलान, कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा के साथ मिलकर काम करेगी JDS

लेखन गजेंद्र
Jul 21, 2023
06:07 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर (JDS) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य के हित में उनकी पार्टी भाजपा के साथ मिलकर काम करेगी। उन्होंने मीडिया से कहा, "मैं विधानसभा के अंदर और बाहर पहले ही कह चुका हूं कि भाजपा और JDS दोनों विपक्षी दल हैं, इसलिए राज्य के हित में मिलकर काम करने का निर्णय लिया गया है। आज सुबह भी हमारी पार्टी के विधायकों ने आगे बढ़ने पर चर्चा की है।"

बयान

लोकसभा चुनाव में NDA के साथ जाने की अटकलें?

लोकसभा चुनाव में NDA के साथ जाने के सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा कि संसदीय चुनाव में अभी 11 महीने का समय है। देखते हैं चुनाव कब आता है। फिलहाल पार्टी को संगठित करने की सलाह दी गई और पार्टी के निर्णय मुझे लेने के लिए अधिकृत किया गया है। बता दें कि JDS और भाजपा ने पिछले दिनों बेंगलुरू में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था और जांच की मांग की थी।