
कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक ने चित्तपुर से लगाई जीत की हैट्रिक
क्या है खबर?
कर्नाटक चुनाव में गुलबर्गा जिले की चित्तपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रियांक खड़गे और भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौर के बीच कड़ा मुकाबला रहा।
अंत में खड़गे ने 81,323 वोट पाकर तीसरी बार जीत दर्ज की। उन्होंने राठौर को 13,640 वोट से मात दी।
प्रियांक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नालायक बेटा' कहा था।
यहां जनता दल सेक्युलर (JDS) से अधिक वोट आम आदमी पार्टी (AAP) को मिले।
जीते
2008 में मल्लिकार्जुन खड़गे इसी सीट से जीत चुके हैं चुनाव
जानकारी के मुताबिक, चित्तपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) बहुल सीट है। इस सीट से 2008 में मल्लिकार्जुन खड़गे भी विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।
प्रियांक ने 2018 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार वाल्मीक नाइक को हराया था।
प्रियांक सिद्धारमैया की सरकार में IT और पर्यटन मंत्री और 2018 में कांग्रेस गठबंधन की एचडी कुमारस्वामी की सरकार में समाज कल्याण मंत्री बनाए गए थे। खड़गे के पास ग्राफिक्स और एनिमेशन में डिग्री है।