कर्नाटक: कांग्रेस विधायक ने मतदाताओं को धमकाया, बोले- वोट दो, नहीं तो बिजली काट देंगे
क्या है खबर?
कर्नाटक के कागवाड से कांग्रेस विधायक राजू केज ने एक विवादित बयान दिया है।
उन्होंने एक सभा में मतदाताओं को धमकाते हुए कहा कि अगर वो कांग्रेस को वोट नहीं देंगे तो बिजली काट दी जाएगी।
उन्होंने जुगुलतो में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
भाजपा ने उनके बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की 'मोहब्बत की दुकान' असल में 'धमकी की दुकान' है।
बयान
राजू ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में राजू केज कह रहे हैं, "अगर आप हमें बड़ी मात्रा में वोट नहीं देंगे तो हम आपकी बिजली काट देंगे। मैं अपने शब्दों पर कायम रहूंगा।"
राजू ने इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था, "क्या 140 करोड़ की आबादी वाले देश में कोई प्रधानमंत्री नहीं बनेगा? आज का युवा कहता है, मोदी तो मोदी है। तुम उसके पीछे क्यों लार टपका रहे हो?"
प्रतिक्रिया
भाजपा ने साधा निशाना
राजू की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान नहीं है, बल्कि असल में वह 'धमकी के भाईजान' हैं।
उन्होंने अपने बयान में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से कहा था कि वे उनके भाई को सांसद बनाएं, वर्ना उनके काम नहीं हो पाएंगे।
बता दें कि कर्नाटक की बाकी बची 14 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा।