Page Loader
कर्नाटक चुनाव: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वरा अपनी सीट पर जीते
कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जी परमेश्वरा ने जीत दर्ज की (तस्वीर: ट्विटर/@DrParameshwara)

कर्नाटक चुनाव: प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वरा अपनी सीट पर जीते

लेखन गजेंद्र
May 13, 2023
05:18 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक चुनाव में तुमकूर जिले की कोरटगेरे सीट पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ जी परमेश्वरा ने जीत दर्ज की है। उन्होंने जनता दल सेक्युलर (JDS) उम्मीदवार पीआर सुधाकर लाल को 14,347 वोट से हराया। परमेश्वरा को 79,099 वोट मिले, जबकि लाल को 64,752 वोट मिले। भाजपा के उम्मीदवार बीएच अनिल कुमार 24,091 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। परमेश्वरा एचडी कुमारस्वामी की सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं।

जीत

2010 से 2018 तक संभाली थी कर्नाटक कांग्रेस की कमान

परमेश्वरा ने 2010 से लेकर 2018 तक कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाली थी। वर्ष 2013 में जब कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ यहां आई थी तो परमेश्वरा अपना चुनाव हार गए थे। परमेश्वरा 1989 से चुनाव लड़ रहे हैं और राज्य में दलितों के प्रमुख नेता के तौर पर माने जाते हैं। पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में परमेश्वरा ने कहा था कि विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर पार्टी हाईकमान लगाएगा।