Page Loader
कर्नाटक: नड्डा के 'मोदी के आशीर्वाद से वंचित रहने' के बयान को कांग्रेस ने बताया धमकी
कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा जेपी नड्डा पर धमकाने का आरोप (तस्वीर: ट्विटर/@JPNadda)

कर्नाटक: नड्डा के 'मोदी के आशीर्वाद से वंचित रहने' के बयान को कांग्रेस ने बताया धमकी

लेखन गजेंद्र
Apr 20, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक चुनाव को लेकर चल रहे प्रचार के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह राज्य के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से वंचित रहने की बात कह रहे हैं। इसे कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने जनता को धमकाने वाला बयान बताते हुए 'लोकतंत्र पर हमला' बताया। कांग्रेस ने ट्वीट में कहा कि वोट न देने पर नड्डा ने लोगों के संवैधानिक अधिकार रोकने की धमकी दी है।

बयान

क्या कहा था नड्डा ने?

नड्डा ने जनसभा में कहा, "कर्नाटक में विकास की गंगा बहती रहे, इसलिए कमल के निशान पर वोट मांगने आया हूं। कर्नाटक में विकास जारी रहे, निरंतर चलता रहे, यह चुनाव का मुद्दा है। मोदी जी के आशीर्वाद से कर्नाटक वंचित न हो जाए, इसलिए मेरा आपसे निवेदन है कि आपको कमल को जिताना है और कर्नाटक के विकास को आगे बढ़ाना है।" बता दें कि राज्य में 10 मई मतदान है और 13 मई को परिणाम जारी होंगे।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए क्या कहा जेपी नड्डा ने