Page Loader
कर्नाटक: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतक नेहा के कांग्रेस पार्षद पिता से माफी मांगी
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने नेहा हिरेमथ के पिता से माफी मांगी

कर्नाटक: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मृतक नेहा के कांग्रेस पार्षद पिता से माफी मांगी

लेखन गजेंद्र
Apr 23, 2024
06:14 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को नेहा हिरेमथ के पिता कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ से फोन पर बात की और माफी मांगी। नेहा की हत्या के बाद सिद्धारमैया सरकार में मंत्री एचके पाटिल उनके घर पहुंचे। वहां उन्होंने निरंजन की फोन पर सिद्धारमैया से बात करवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निरंजन से कहा कि नेहा के साथ जो कुछ भी हुआ, वह उसके लिए माफी मांगते हैं, वह उनके इस दुख की घड़ी में साथ खड़े हैं।

सांत्वना

मुख्यमंत्री खुद रखेंगे मामले पर नजर

सिद्धारमैया खुद इस मामले पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने सोमवार को पुष्टि की थी कि नेहा हत्याकांड को राज्य की अपराध जांच विभाग (CID) को सौंप दी गई है। उन्होंने शिवमोग्गा में कहा था कि वह नेहा और उनके परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के लिए विशेष कोर्ट का गठन करेंगे। बता दें कि नेहा की हत्या पर उनके पिता निरंजन ने लव जिहाद बताया था और आरोपी के लिए फांसी की सजा मांगी थी।

घटना

क्या है पूरा मामला?

हुबली-धारवाड़ नगर निगम के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की 23 साल की बेटी नेहा मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) के प्रथम वर्ष की छात्रा थी। 18 अप्रैल को BVB कॉलेज परिसर में फैयाज खोंडुनाईक नामक युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। फैयाज पहले उसका सहपाठी रह चुका था। फैयाज का दावा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था और नेहा काफी समय से उसे नजरअंदाज कर रही थी। हत्याकांड को लेकर भाजपा कांग्रेस सरकार पर हावी है।