कर्नाटकः कांग्रेस विधायकों के हमलों से परेशान कुमारस्वामी ने दी इस्तीफे की धमकी
कर्नाटक में चल रही सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने पद से इस्तीफा देने की धमकी दी है। उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर कांग्रेस अपने विधायकों को नियंत्रण में नहीं रखती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। कुमारस्वामी का यह बयान कांग्रेस विधायक और मंत्री सी पुत्तुरंगा शेट्टी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके लिए अब भी सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री हैं।
'सीमा लांघ रहे हैं कांग्रेस विधायक'
शेट्टी के बयान के जवाब में कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस विधायक अब सीमा लांघ रहे हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस नेताओं को इन मामलों का ध्यान रखना चाहिए। मैं इनके लिए जिम्मेदार नहीं हूं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। वे सीमा लांघ रहे हैं। कांग्रेस नेताओं को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना चाहिए।" सिद्धारमैया कैंप के दूसरे विधायकों ने भी कहा था कि कुमारस्वामी सरकार में कोई काम नहीं हुआ है।
सिद्धारमैया कैंप का हमला
कर्नाटक सरकार में हो रहे इस सियासी खींचतान के लिए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को जिम्मेदार माना जा रहा है। शेट्टी के अलावा सिद्धारमैया कैंप के कांग्रेस विधायक एसटी सोमाशेखर ने कहा कि अगर सिद्धारमैया पांच साल तक और मुख्यमंत्री रहते तो राज्य में असली विकास होता। वहीं, एक कार्यक्रम में बोलते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि मेरे विरोधी मेरे काम से जलते थे, इसलिए पिछले साल हुए चुनावों में उन्होंने मुझे हराया गया था।
देवेगौड़ा बोले- गठबंधन में ऐसा होता रहता है
कांग्रेस विधायकों के बयानों पर पलटवार करते हुए कुमारस्वामी ने इस्तीफे की धमकी दे दी। वहीं उनके पिता और जनता दल (सेकुलर) के अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने इसे गठबंधन में 'विचारों की भिन्नता' बताया। उन्होंने कहा कि मतभेद होना बहुत ही स्वाभाविक है और वे इस तरफ ध्यान नहीं दे रहें हैं। उन्होंने कहा कि वे इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे क्योंकि गठबंधन में ऐसी चीजें होती रहती हैं।
क्या है कर्नाटक विधानसभा का गणित
224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के 104, कांग्रेस के 79, JDS के 37, KGP, BSP का एक-एक और एक निर्दलीय विधायक है। BSP, KGP और निर्दलीय, एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस-JDS सरकार का समर्थन कर रहे हैं।